महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री जावेद खान का हृदय गति रुकने से निधन
जौनपुर(एजेंसी): उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज तहसील के पारा कमाल गांव निवासी एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री जावेद खान का आज सुबह मुंबई में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है । वे 80 वर्ष के थे।
यह भी पढ़े:- बंद हो रही हैं इस बैंक की पचास शाखाएं, नई शाखा एक भी नहीं खुलेगी
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने प्रोफेसर जावेद खान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गांव पारा कमाल से जावेद खान मुंबई आए थे । प्रोफ़ेसर खान मुंबई कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के अध्यापक थे ।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
उसके बाद वे दो बार महाराष्ट्र से कांग्रेस के विधायक हुए । एक बार वे शिक्षा राज्य मंत्री और दो बार हाउसिंग बोर्ड एवं गृह निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि 1999 से 2004 तक वे सीटको के चेयरमैन रहे ।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।