मनोरंजन

मुझे मैसेज कर किसी के साथ सोने के लिए कहा गया : अदिति सनवाल

सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। आखिर में हार्ड वर्क ही ऐसी चीज है जो मायने रखती है। ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री में सिर्फ बुरे लोग हैं, यहां पर कई अच्छे लोग भी हैं।’

मुम्बई : टेलीविजन धारावाहिक कसौटी जिंदगी की 2 में कुकी बजाज का रोल निभा चुकीं अदिति सनवाल ने कास्टिंग काउच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कई बारे उन्हें अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। मैसेज भेजने वाले खुद को कास्टिंग एजेंट बताते हैं। अदिति का मानना है कि कुछ लोगों की ऐसी हरकतों के कारण इंडस्ट्री का नाम खराब होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिविल सर्विसेज ट्रेनीज से कहा-अगले 25 साल अहम

स्पॉटबॉय से बातचीत में अदिति सनवाल ने बताया कि उन्हें अक्सर कास्टिंग एजेंट होने का दावा करने वाले लोगों से अश्लील मैसेजेस मिलते हैं। उन्होंने कहा, ‘एक्टर्स होने के नाते कई मीडिया और पीआर ग्रुप्स के साथ हमारे नंबर शेयर किया जाते हैं और कास्टिंग एजेंस्ट्स को ये आसानी से मिल जाते हैं। मुझे कभी भी ऐसे मैसेजेस मिलते हैं, जिसमें मुझे किसी के साथ सोने या फिर शादी करने के लिए कहा जाता है। ऐसे लोग मुझे वास्तविक नहीं लगते हैं तो मैं नंबर ब्लॉक कर देती हूं।’

‘हालांकि, मेरा मानना है कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। आखिर में हार्ड वर्क ही ऐसी चीज है जो मायने रखती है। ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री में सिर्फ बुरे लोग हैं, यहां पर कई अच्छे लोग भी हैं।’ अ​दिति ने बताया कि ऐसे लोग आपको कन्विंस करने के लिए बड़े सेलेब्स के साथ अपनी फोटो दिखाते हैं और इनके निशाने पर ज्यादातर मुंबई से बाहर के स्ट्रगलिंग एक्टर्स होते हैं।

अदिति सनवाल ने कहा, ‘कास्टिंग काउच एक गंभीर सच्चाई है। पुरुष और महिलाओं को इसका अनुभव होता है। मुख्य समस्या यह है कि कास्टिंग और ऑडिशंस की प्रक्रिया आज भी अव्यवस्थित है। इसलिए ऐसे बुरे तत्वों से दूर रहना जरूरी है, जो इंडस्ट्री के नाम को खराब करते हैं। कई ऐसे लोग हैं जो आपसे पैसों के बदले काम का वादा करेंगे। शुरुआती दिनों में मैंने भी इंडस्ट्री में ऐसे लोगों का सामना किया है लेकिन मैं भगवान की कृपा से उनके जाल में नहीं फंसी।’

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button