आईपीएल: हार से बेहाल आरसीबी के सामने सनराइजर्स के खिलाफ जीत की चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क: शारजाह में आज जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला शुरू होगा तो दोनों ही टीमों के सामने जीत दर्ज करने की चुनौती होगी. पिछले दो मुकाबलों में हार से बेहाल आरसीबी को आज के मैच में जीत की दरकार होगी क्योंकि ये उसकी प्लेऑफ की होड़ के लिए जरुरी है. वही सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीद भी अभी कायम है.
अंक तालिका में हैदराबाद के 12 मुकाबलों में 10 अंक है और उसे प्लेऑफ के लिए बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे. हैदराबाद को इसके बाद मुंबई से भी खेलना है. हालांकि सनराइजर्स के लिए दोनों मुकाबलों में जीत के साथ ये भी दुआ करनी होगी कि आरसीबी और दिल्ली (दोनों 14) और किंग्स इलेवन पंजाब (12 अंक) किसी के भी 16 अंक न हो. इससे हैदराबाद अच्छे रन रेट से प्लेऑफ में जगह बना सकता है.
वही दिल्ली पर 88 रन से बड़ी जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगी. कप्तान डेविड वार्नर (66) और ऋधिमान साहा (87) ने पहले विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप की वही मनीष पांडे ने 44 रन बनाये. गेंदबाजी में राशिद खान के अलावा संदीप शर्मा और टी नटराजन ने भी छाप छोड़ी है.
चेन्नई और मुंबई से हार के बाद भी अंक तालिका में आरसीबी के हालात अच्छे है और टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ अंतिम दो मैच में से कोई एक जीतना होगा. हालांकि आरसीबी दोनों मैच हार गया तो 14 अंक और अच्छे नेट रन रेट के अनुसार भी टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है जबकि अन्य मुकाबलों के रिजल्ट उनके अनुसार होने चाहिए. वैसे हार से उसके नेट रन रेट पर असर पड़ सकता है और वो प्लेऑफ से बाहर हो सकती है. फिलहाल आरसीबी को अब संभलने की जरूरत है. पिछले मैच में सीएसके ने आरसीबी को आठ विकेट से और मुंबई ने पांच विकेट से मात दी थी.
वैसे आईपीएल प्लेऑफ से चेन्नई बाहर हो गयी है. और सीएसके ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स पर अंतिम गेंद पर जीत हासिल करके केकेआर का समीकरण ख़राब कर दिया है. मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जगह पक्की है और चेन्नई के अलावा बाकी छह टीमें प्लेऑफ की होड़ में है. ये मैच शारजाह में शाम 7:30 बजे से होगा.
टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, एबी डीविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, इसुरु उडाना, मोइन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋधिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।