स्टीव स्मिथ सहित कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बीबीएल से रहेंगे दूर
स्पोर्ट्स डेस्क : 10 दिसंबर से बिग बैश लीग (बीबीएल-सीजन 10) की शुरुआत होनी है. हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के चलते कई प्लेयर्स के इस लीग से दूर होने की खबर है. इनमे ताजा नाम दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का है, जिनका कहना है कि बायो सिक्योर बबल में वो काफी समय बिता चुके है.
वैसे स्मिथ सहित ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर अगस्त से बायो बबल में हैं. ये लोग पहले इंग्लैंड दौरे और उसके बाद से यूएई में सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चलते लगातार बायो सिक्योर बबल में है. वैसे अभी बायो सिक्योर बबल की शुरुआत है और लंबे समय तक बायो सिक्योर बबल में रहने की वजह से छुट्टी ली और उसकी जगह आकर कोई और अच्छा खेल गया तो उसे अपनी जगह वापस मिलेगी. इस पर स्मिथ ने बोला कि बायो सिक्योर बबल के अंदर रहने की मानसिक परेशानियां झेलने के बाद प्लेयर को कुछ समय नार्मल जिंदगी जीना जरूरी है.
स्मिथ ने न्यूज कोर से बोला कि उनके बीबीएल के इस सीजन खेलने की संभावना नहीं है जबकि डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस भी इस वर्ष बिग बैश लीग से बाहर हो सकते हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने बोला कि बायो सिक्योर बबल में रहने के चलते वो लंबे समय तक परिवार से दूर है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।