आईपीएल: हैदराबाद की जीत से उम्मीद कायम, आरसीबी की बढ़ी मुश्किल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/jason-holder.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/jason-holder-1024x682.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद ने जेसन होल्डर (दो विकेट, नाबाद 26 रन) के हरफनमौला कमाल और संदीप शर्मा (2 विकेट) की अगुवाई में उपयोगी गेंदबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत दर्ज की. शारजाह में खेले गये इस मैच में हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 5 विकेट से मात दी.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/sandeep-sharma-dastak-times-1024x682.jpg)
हैदराबाद ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाये. जवाब में जवाब में हैदराबाद ने 14.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया. हैदराबाद के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए आरसीबी को 120 रन पर ही रोक दिया.
देवदत्त पड्डिकल (5) संदीप शर्मा की गेंद पर शिकार हुए. कप्तान विराट कोहली (7) संदीप शर्मा की गेंद पर केन विलियमसन को शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर कैच थमा बैठे. इसके साथ संदीप शर्मा ने आईपीएल में सातवीं बार कोहली का विकेट लिया. पावरप्ले में आरसीबी के दो विकेट पर 30 रन ही बन सके. फिलिप ने संदीप, होल्डर और फिर बायें हाथ के स्पिनर नदीम पर चौका मारा और 9वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किये. फिलिप (32 रन, 31 गेंद, 4 चौके) को राशिद खान की गेंद पर मनीष पांडे ने कैच पकड़ा.
एबी डिविलियर्स (24) स्पिनर नदीम की गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे. हालांकि नदीम ने डिविलियर्स को चार रन के निजी स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच टपकाकर जीवनदान दिया था.
वाशिंगटन सुंदर (21) टी नटराजन को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे. क्रिस मौरिस (3) का कैच होल्डर की गेंद पर डेविड वार्नर ने लपका. इसुरू उदाना (0) को भी होल्डर ने वापस भेजा.
हैदराबाद से संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट झटके. वही टी-नटराजन, नदीम और राशिद खान को 1-1 विकेट मिले. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को तब झटका लगा जब कप्तान डेविड वॉर्नर (8) सुंदर के दूसरे ही ओवर में आउट हो गये. फिर ऋद्धिमान साहा (39 रन, 32 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) और मनीष पांडे (26 रन, 19 गेंद, 3 चौका, 1 छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की.
इसके चलते हैदराबाद ने पावरप्ले में ही 58 रन जोड़े और आरसीबी की उम्मीद यही कमजोर पड़ गयी. चहल ने अपनी लेग स्पिन का कमाल दिखाते हुए मनीष पांडे और साहा को आउट किया. केन विलियमसन (8) इसुरू उदाना की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे. अंत में जेसन होल्डर (नाबाद 26 रन, 10 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिला दी. इस जीत के बाद हैदराबाद के 13 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हो गये हैं और टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी कायम रखी है. वही आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।