स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया वन डे व टी-20 टीम में कैमरन ग्रीन को मिली जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट टीम में जगह दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज आईपीएल के बाद शुरू होगी. इस टीम में मोइजेस हेनरिक्स को बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और उनकी तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है.

इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस के अनुसार कैमरन को भविष्य के प्लेयर के रूप में ये सीरीज खेलने का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों की टीम में बल्लेबाजी हरफनमौलाओं को प्राथमिकता दी है. वैसे 21 वर्षीय ग्रीन के बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने बोला था कि वो उनकी निगाह में रिकी पोंटिंग के बाद पहली बार प्रतिभाशाली क्रिकेटर है.

ये भी पढ़े : भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरा: वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान

हेनरिक्स की कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स बिग बैश लीग की चैंपियन बनी थी. उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 था. वही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चोटिल हुए मिशेल मार्श को टेस्ट सीरीज से पहले ए टीम में वापसी हो सकती हैं. इसमें पहले तीन वनडे (27 नवंबर, 29 नवंबर, 2 दिसंबर) के बाद तीन टी20 (4, 6 , 8 दिसंबर) को होंगे. इसी के साथ चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच (17-21 दिसंबर), दूसरा टेस्ट (26-31 दिसंबर), तीसरा टेस्ट (7-11 जनवरी) चौथा टेस्ट (15-19 जनवरी) में होगा.

ऑस्ट्रेलिया- वनडे- टी20 टीम

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button