आईपीएल : चेन्नई की जीत ने पंजाब को प्लेऑफ की होड़ से किया बाहर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/csk-dastak-times-e1604245409539.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/csk-dastak-times-1024x992.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 62), डुप्लेसिस (48) , अंबाती रायडू (नाबाद 30) की पारी और लुंगी एन्गिडी (तीन विकेट) की गेंदबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब को 9 विकेट से मात दी.अबू धाबी में हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाये. जवाब में चेन्नई ने 18.5 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज कर ली.
हालांकि प्लेऑफ की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सीएसके ने इस जीत के साथ पंजाब की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद तोड़ दी है क्योंकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब को ये मैच जीतना ही था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को मयंक अग्रवाल (26, 15 गेंद, पांच चौके) और कप्तान केएल राहुल (29 रन, 27 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिप की.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/lungi-Ngidi-dastak-times-1024x682.jpg)
मयंक अग्रवाल ने सीएसके गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर दो चौके और राहुल ने इसी गेंदबाज के खिलाफ तीसरे ओवर में एक छक्का मारा. राहुल ने फिर शार्दुल ठाकुर के पांचवें ओवर में लगातार दो चौके मारे. हालांकि लुंगी एन्गिडी ने अगले ओवर में मयंक को आउट किया. पंजाब का स्कोर पावर प्ले में 53 रन था. इसके बाद सीएसके के गेंदबाजों ने राहुल, निकोलस पूरन और क्रिस गेल के विकेट लिए. क्रिस गेल (12) को इमरान ताहिर ने एलबीडब्लयू किया.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/Faf-du-Plessis-dastak-times-1024x682.jpg)
पंजाब का स्कोर 11.5 ओवर में चार विकेट पर 72 रन था. फिर मंदीप सिंह ने सात ओवर के बाद टीम का पहला चौका 14वें ओवर में दीपक चाहर की पहली गेद पर मारा. इसके बाद दीपक हुड्डा (नाबाद 62 रन, 30 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने इमरान ताहिर के 16वें ओवर में कवर्स पर धमाकेदार छक्का मारा. मंदीप (14) अगले ही ओवर में जडेजा का शिकार हो गए. जिम्मी नीशाम 2 ही रन बना सके. दीपक हुड्डा ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और एनगिडी के अंतिम ओवर में एक छक्का मारा.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/points-table-after-csk-punjab-match-dastak-times-1024x328.jpg)
पंजाब द्वारा 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 62 रन, 49 गेंद, 6 चौका, 1 छक्का) और फाफ डुप्लेसिस (48 रन, 34 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पावरप्ले में 57 रन जोड़े और 32 गेंदों में अर्धशतकीय पार्टनरशिप की. ये साझेदारी 10वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने डुप्लेसी को केएल राहुल के हाथो कैच कराकर तोड़ा. इसके बाद गायकवाड़ ने रायडू (नाबाद 30 रन, 30 गेंद, 2 चौके) से नाबाद 72 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत दिला दी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।