आईपीएल: जीत से दिल्ली को प्लेऑफ का टिकट, आरसीबी की भी एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स ने अजिंक्य रहाणे (60) और ओपनर शिखर धवन (54) की अर्धशतकों और एनरिच नॉर्टजे (तीन विकेट) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाये. जवाब में दिल्ली ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.
दिल्ली अब 14 मैच में आठ जीत के साथ 16 अंक के साथ दूसरे पायदान है और टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है. वही आरसीबी को भी 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री मिल गयी है. अबू धाबी में हुए मैच में आरसीबी से ओपनर देवदत्त पडिक्कल (50 रन, 41 गेंद, 5 चौके) ने अर्धशतक जड़ा जबकि एबी डिविलियर्स (35 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का) ने भी उम्दा पारी खेली. कप्तान विराट कोहली 29 रन ही बना सके. जोश फिलिप (12) कगिसो रबाडा की गेंद पर पृथ्वी शॉ को कैच थमा बैठे.
जोश फिलिप ने डेनियल सेम्स के तीसरे ओवर में पहला चौका जड़ा और अगले ओवर में पडिक्कल ने नॉर्टजे की गेंद पर चौका मारा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 152 रन बना सकी. आरसीबी ने पावर प्ले में एक विकेट पर 40 रन बनाये और टीम ने आठवें ओवर में रनों का अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद अश्विन और अक्षर की स्पिन के आगे आरसीबी के बल्लेबाज बेबस दिखे. कोहली 10वें ओवर में अक्षर की गेंद को हवा में मारने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर नॉर्टजे ने उनका आसान सा कैच गिरा दिया.
फिर कोहली ने रबाडा की गेंद पर चौका और अक्षर की गेंद पर छह रन जोड़े. इसके बाद कोहली अश्विन की गेंद पर मिड विकेट पर मार्कस स्टॉयनिस को कैच दे बैठे. उन्होंने पडिक्कल के साथ 57 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद पडिक्कल को नॉर्टजे ने आउट किया. नॉर्टजे ने इसी ओवर में क्रिस मॉरिस (0) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. एबी डिविलियर्स ने 18वें ओवर में सेम्स की गेंद पर चौका जड़ा. फिर शिवम दुबे ने नॉर्टजे की गेंद पर छक्के और चौके के साथ रन गति को बढ़ाया.
शिवम दुबे (17) चौका जड़ने के चलते बाउंड्री पर अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे. डिविलियर्स पारी के आखिर ओवर में रन आउट हुए. दिल्ली से एनरिक नोर्त्जे ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए. पेसर कागिसो रबाडा ने 30 रन देकर 2 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली से पृथ्वी शॉ का फ़्लॉप शो जारी रहा. पृथ्वी (9) का विकेट मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर (पारी के दूसरे) शानदार इनस्विंगर पर लिया.
फिर शिखर धवन (54 रन, 41 गेंद, 6 चौके) और अजिंक्य रहाणे (60 रन, 46 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की. धवन शाहबाज़ अहमद की गेंद पर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे का विकेट सुन्दर ने लिया फिर श्रेयस अय्यर (7) शाहबाज़ अहमद की गेंद पर सिराज को कैच थमा बैठे. अंत में ऋषभ पंत (नाबाद 8) और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 10) ने टीम को जीत दिलाई.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।