राहुल के दौरे ने एकजु़ट की कांग्रेस
दस्तक टाइम्स/एजेंसी–
फरीदकोटः लंबे अर्से से बिखरी कांग्रेस अाज राहुल गांधी के दौरे के बाद एकजुट नजर अाई। जैसा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा के सत्ता में अाने के बाद कांग्रेस टुकड़ों में बंट गई थी।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बहबल गोलीकांड के पीडि़त परिवारों को मिलने आए थे। इस मौके उन्होंने पंजाब कांग्रेस को एकजुट होने की सलाह दी। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के नेताअों को गुटबाजी से बचना चाहिए क्योंकि पहले भी कांग्रेस गुटबाजी के कारण हारी थी। उन्होंने कहा कि पंजाब के हालातों को ठीक करने के लिए सभी नेताअों को एक होना पड़ेगा।इसके बाद बातचीत में राहुल ने कहा कि पंजाब में ड्रग्स बड़ी समस्या है और इस वजह से राज्य संकट में है। किसान भी बेहाल है। पंजाब में बढ़ती जा रही इस समस्या को खत्म करने के लिए कांग्रेस एक यूनिट के तौर पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि जब वह नशे की गिरफ्त में पंजाब की बात करते हैं तो विपक्ष के नेता उन पर हंसते हैं।वहीं इस मौके कांग्रेस के सीनियर नेता कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब के मौजूदा हलातों के लिए बादल सरकार ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए बादल सरकार यह सब करवा रही है। कैप्टन ने यह भी कहा कि हम सभी नेता इकठ्ठा हैं और मिल कर मौजूदा सरकार ख़िलाफ़ लड़ेंगे।कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने भी बादल सरकार पर तीखा हमला करते कहा कि यह सब के लिए बादल सरकार ज़िम्मेदार है और पंजाब के लोग अब बादल सरकार को माफ नहीं करेंगे।