पूर्व फुटबॉलर डिएगो माराडोना हॉस्पिटल में इसलिए हुए एडमिट
स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में 30 अक्टूबर को अपना 60वा बर्थडे मनाने वाले पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना को डिप्रेशन के लक्षणों की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. अर्जेंटीना की 1986 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान को ब्यूनस आयर्स से 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ला प्लाटा के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
जिम्नेसिया एस्ग्रिमा के कोच नियुक्त होने के बाद से पिछले वर्ष से माराडोना वहां पर रहते हैं. यहाँ शुक्रवार को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के साथ जिम्नेसिया के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पैट्रोनाटो के खिलाफ मुकाबला भी देखे था. माराडोना की टीम ने ये मैच 3-0 से जीता है लेकिन वो पहला हाफ खत्म होने से पहले ही चले गये थे.
माराडोना के एक कर्मचारी के अनुसार पूर्व दिग्गज फुटबॉलर के हालात ज्यादा नही बिगड़े है. हालांकि, गोपनीयता की शर्त पर इस कर्मचारी ने ये बोला कि वो पिछले एक सप्ताह से दुखी थे और खाना नहीं खाते थे. उन्होंने आगे बताया कि माराडोना के चिकित्सक लियोपोल्डो लुके उन्हें हॉस्पिटल ले गये ताकी उनके हेल्थ की जांच हो सके.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।