इंडियन बैडमिंटन प्लेयर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद वापसी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/badminton.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/badminton.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना संक्रमित होने के चलते इंडियन बैडमिंटन प्लेयर जर्मनी में फंसे थे जहां कोरोना की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद वो मंगलवार को भारत वापस आ गये है. सारलोरलक्स ओपन के गत विजेता लक्ष्य सेन के पापा और कोच डी के सेन के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद अजय जयराम और शुभंकर डे पर भी खतरा मंडराने लगा था. इसके बाद लक्ष्य सेन सारब्रूकेन में खेले जा रहे है सारलॉरलक्स ओपन से बाहर हुए थे.
ये भी पढ़े : इन इंडियन शटलर पर कोरोना का खतरा, इस टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती खत्म
इस दल का जर्मन स्वास्थ्य विभाग ने एक नवंबर को दूसरी कोरोना जांच हुई थी. वही अजय जयराम और शुभंकर डे भी टूर्नामेंट से हटने के बाद क्वारंटाइन में थे. लक्ष्य, जयराम, शुभंकर और फिजियो अभिषेक वाघ सारलोरलक्स ओपन से पहले रिपोर्ट निगेटिव थी.
फिलहाल लक्ष्य, उनके पापा और फिजियो बेंगलुरु आ गये वही शुभंकर और जयराम फ्रैंकफर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए है. डी के सेन को छह नवंबर तक क्वारंटाइन रहना होगा जबकि अन्य को 9 नवंबर तक क्वारंटाइन रहना होगा. डी के सेन के अनुसार सुबह पांच बजे बेंगलुरु में अपने घर पहुंच गये है. हम सब पूरी तरह से ठीक हैं. मेरा टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद हम क्वारंटाइन थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।