व्यापार

बैंक ने शुरू की स्मार्टफोन पर एम.पासबुक सुविधा

देCaptureश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा एम. पासबुक शुरू की है। स्टेट बैंक ने मोबाइल एप्लीकेशन पर यह सुविधा अपने खुदरा बैंक ग्राहकों के लिए शुरू की है। स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने इस सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि एम.पासबुक बचत और चालू खाते की परंपरागत पासबुक के बजाय एक इलेक्ट्रानिक एप्लीकेशन आधारित पासबुक सेवा है। सुविधा एंड्रायड फोन पर उपलब्ध है और जल्द ही यह आईओएस और ब्लैकबेरी फोन पर भी उपलब्ध होगी। इस सुविधा से उपयोगकर्ता अपने लेनदेन के बारे में स्मार्टफोन पर जानकारी प्राप्त कर सकता है और पूरे साल का डेटा इसमें रख सकता है।
अब 30 लाख रुपये तक के मकानों पर मिलेगा ज्यादा लोन
रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक 30 लाख या उससे कम के मकान के ऊपर 90 प्रतिशत तक का कर्ज दे सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल 20 लाख तक के मकानों पर लागू थी। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो 20 से 30 लाख के दायरे में मकान तलाश रहे हैं। सभी बड़े बैंकों द्वारा आवास ऋण पर ब्याज दर घटाए जाने के बाद रिजर्व बैंक का यह निर्णय आया है। केंद्रीय बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि व्यक्तिगत आवास ऋण के मामले में 30 लाख रुपये तक मकान पर ऋण मूल्य अनुपात (एलटीवी) अब 90 प्रतिशत तक है। 30 लाख रुपये से 75 लाख रपये तक के मकान के मामले में एलटीवी 80 प्रतिशत तथा 75 लाख रुपये से ऊपर के मकान पर यह 75 प्रतिशत होगा।

Related Articles

Back to top button