मुनव्वर राणा की बेटी और कांग्रेस नेता उरुशा राणा पुलिस हिरासत में, जानें वजह
लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उरुशा राणा ने आज परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन करने पहुंची थीं। हालांकि, कांग्रेस के प्रदर्शन करने के पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे को लेकर परिवर्तन चौक से विधानसभा तक पैदल मार्च करने का ऐलान किया था। इसके लिए सभी कांग्रेसी परिवर्तन चौक पर एकत्रित हो रहे थे।
यहीं से ये लोग पैदल मार्च की तैयारियों में लगे थे। इस दौरान उरुशा राणा के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और महिला विंग की अध्यक्ष ममता चौधरी भी भी मौजूद थीं. बता दें कि उरुशा राणा भी महिला विंग की उपाध्यक्ष हैं।
ये भी पढ़ें: नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट ने स्वीकार किए भारतीय सबूत, 1 दिसंबर तक रिमांड पर
इससे पहले की कांग्रेसी प्रदर्शन कर पाते पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और ममता चौधरी को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उरुशा राणा को भी हिरासत में लिया।
बता दें कि उरुशा राणा ने पिछले महीने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। उन्हें पार्टी में महिला कमेटी की नई उपाध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले मुनव्वर राणा की एक और बेटी फौजिया राणा भी कांग्रेस में ही थी। गौरतलब है कि मुनव्वर राणा की दोनों बेटियों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में भी लिया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare