आईपीएल: हैदराबाद के हौसले बुलंद, एलिमिनेटर में आरसीबी को जीत की दरकार
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग में पिछली चार बार की चैंपियन मुंबई ने कल जहां क्वालीफ़ायर में जीत से फाइनल में जगह बना ली लेकिन अभी दूसरी टीम की जगह पक्की होनी बाकि है. अब आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच एलिमिनेटर मैच में टक्कर होगी तो आरसीबी जीत से प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी.
वैसे हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है और दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से अलग रहा.हैदराबाद ने जहां अंतिम तीन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और टॉप पर रही मुंबई इंडियंस को मात देकर जीत की हैट्रिक बनाई तो बंगलोर को लगातार चार मुकाबलो में हार मिली.
इस मैच से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का आत्मविश्वास हिल गया है और कप्तान कोहली को पिछली हार को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ना होगा. वैसे दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. वही आरोन फिंच की जगह उतरे जोश फिलिप बड़ी पारिया नहीं खेल सके.
युवा देवदत्त पडीक्कल के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली और एबी डिविलियर्स ने भी ठीक-ठाक खेल दिखाया. वही आज के मैच में चोट से उबर कर गेंदबाज नवदीप सैनी की वापसी की उम्मीद है. वैसे टीम की ओर से मोहम्मद सिराज, इसुरू उडाना, क्रिस मॉरिस पर तेज गेंदबाजी और स्पिन में वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल का जिम्मा है.
वही मुंबई के खिलाफ दस विकेट की जीत से हैदराबाद का हौसला बढ़ा है. टीम से डेविड वार्नर और ऋधिमान साहा ने दिल्ली के खिलाफ 107 और मुंबई के खिलाफ 151 रन की पार्टनरशिप की. वार्नर ने अब तक 14 मुकाबलों में 529 रन और साहा ने तीन मुकाबलों में 184 रन बनाये है. वार्नर और साहा के दमदार प्रदर्शन के चलते ही मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग और जेसन होल्डर की ज्यादा दरकार नहीं पड़ी.
गेंदबाजी में संदीप शर्मा, होल्डर, शाहबाज नदीम, टी नटराजन और राशिद खान शानदार प्रदर्शन कर रहे है. संदीप ने पावरप्ले में और नटराजन ने डेथ ओवरों में उम्दा प्रदर्शन किया तो राशिद खान ने भी किफायती गेंदबाजी की. ये एलिमिनेटर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबू धाबी में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.
टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उडाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जम्पा
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडेय, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋधिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।