मनोरंजन

जेनिफर ने माना कठिन है महिला कारोबारी होना

jenniलास एंजेलिस  (एजेंसी)। ‘लिविंग प्रूफ’ की सह-मालकिन अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन एक महिला होने के नाते कार्यस्थल पर टिके रहने को कठिन मानती हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक  44 वर्षीया जेनिफर कहती हैं कि पुरुष प्रधान इस संसार में महिलाओं को अभी भी स्वयं को साबित करने के लिए लड़ना पड़ता है। ‘स्टाइलिश’ पत्रिका ने जेनिफर के हवाले से कहा  ‘‘सोचती हूं नारीवाद का अर्थ सशक्त और आत्मविश्वासी होने से है और यह कहने में समर्थ होने से है  ‘मैं पुरुषों के समान ही अच्छा काम कर सकती हूं।’ जब मैं नारीवाद के बारे में सोचती हूं तो ग्लोरिया स्टेनेम (अमेरिकी नारीवादी) को सोचती हूं। वह अद्वितीय हैं।’’ जेनिफर मानती हैं कि कारोबार में सौदेबाजी के लिए न कैसे कहा जाए  यह जानना सबसे बड़ा रहस्य है। उन्होंने कहा  ‘‘जब मैं सौदे करती हूं तो अपने दिल की सुनती हूं दिमाग की नहीं। जब आप आपके मन की सुनते हो और यह कहता है  ‘‘नहीं  ऐसा मत करना!’ तब हमेशा ऐसा ही करते हो। मन हमेशा विश्वसनीय होता है।’’

Related Articles

Back to top button