दस्तक टाइम्स/एजेंसी: नई दिल्ली: इंडोनेशिया के शहर बाली में बुधवार को मौसम साफ है और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज रात ही भारत भेजा जाएगा। दरअसल, मौसम खराब होने की वजह से छोटा राजन को भारत नहीं लाया जा पा रहा था, ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के कारण भी इंडोनेशिया का बाली एयरपोर्ट बंद था।
25 अक्टूबर को बाली में गिरफ्तार किए गए छोटा राजन को लाने के लिए सीबीआई के साथ दिल्ली और मुंबई पुलिस की टीमें भी वहां हैं। छोटा राजन के लिए दिल्ली में तैयारी पूरी कर ली गई है।
राजन ने कहा, मुंबई पुलिस ने उस पर अन्याय किया
इससे पहले राजन ने कहा था कि मुंबई पुलिस ने उस पर अन्याय किया है और पुलिस के कुछ लोग दाऊद से मिले हुए हैं। उसने यह भी कहा कि वह दाऊद से डरता नहीं है और जिंदगीभर उससे लड़ता रहेगा। इस बीच मुंबई में राजन का दायां कहे जाने वाले निलेश दिनकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर, इलाहाबाद पुलिस की एसटीएफ़ ने भी राजन गैंग से जुड़े तीन शूटर को गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा बढ़ी
उधर, छोटा राजन की इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान सेना के विशेष कमांडो कराची तथा इस्लामाबाद में दाऊद के आवास पर तैनात किए गए हैं जहां वह मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के बाद पिछले दो दशक से भी अधिक समय से रह रहा है। गैंगस्टर छोटा राजन की 25 अक्टूबर को बाली में हुई गिरफ्तारी के मद्देनजर दाऊद की सुरक्षा में सेना के कमांडो तैनात किए गए हैं।