हुसैनगंज के नीलमणि लॉज में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया
लखनऊ: हुसैनगंज के नीलमणि लॉज में शुक्रवार शाम राहुल सिंह (24) ने खुद को गोली से उड़ा लिया। कमरे में तेज आवाज में गाने बजने से किसी को फायरिंग सुनाई नहीं पड़ी। शाम के वक्त राहुल को बुलाने के लिए उसके दोस्त कमरे पर पहुंचे। जहां राहुल का शव पड़ा मिला।
इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश सिंह बिष्ट के मुताबिक राहुल सिंह मूलत: बलिया रामपुर मेदावल का रहने वाला था। जो लखनऊ में हुसैनगंज स्थित नीलमिण लॉज में किराए पर रह कर निजी कम्पनी में सर्वेयर की नौकरी करता था।
शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे करीब राहुल काम से वापस लौटा था।लॉज के पास स्थित एक दुकान से उसने एनर्जी ड्रिंक के चार केन और सिगरेट की डिब्बी खरीदी थी। जिसे लेकर वह कमरे में चला गया।दरवाजा बंद करने के बाद राहुल ने तेज आवाज में गाने चला दिए।
यह भी पढे: फूडमैन विशाल सिंह को महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित
शाम 5.30 बजे तक राहुल के कमरे से गानों की आवाज आती रही।इस पर लॉज में रहने वाले अन्य युवक राहुल के कमरे पर पहुंचे। दरवाजा अन्दर से बंद था। लॉज मैनेजर को सूचना देते हुए खिड़की तोड़ी गई। इंस्पेक्टर के मुताबिक राहुल का शव बेड़ पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके हाथ में तमंचा फंसा था और दाईं कनपटी पर गोली मारे जाने का निशान था।
कमरे में मिली दवाइंया और सिगरेट
लॉज मालिक विनोद सिंह के मुताबिक राहुल सिंह करीब चार साल से किराए पर रहा था।निजी कम्पनी में नौकरी करने के साथ ही वह ऑनलाइन पढ़ाई भी कर रहा था। एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
उन्हाेंने बताया कि छानबीन के दौरान राहुल के कमरे से काफी दवाइंया मिली हैं। जिससे बीमारी के कारण उसने खुदकुशी करने का अंदेशा है।फिलहाल राहुल के पिता अरुण को फोन कर हादसे की सूचना दी गई थी। जिसके बाद राहुल के मामा विवेक सिंह लाॅज पहुंचे।