CORONA का बढ़ रहा कहर, पिछले 24 घंटों में 50 हजार से ज्यादा आए नये मरीज
नई दिल्ली: देश में कोरोना (CORONA) वायरस महामारी के नए मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 हजार 337 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कल इस महामारी से 577 लोगों की मौत हुई। देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 84 लाख 62 हजार 81 हो गई है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत बनी हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर/ ICMR) ने बताया है कि कल यानी 6 नवंबर तक कोरोना (CORONA) वायरस के लिए कुल 11 करोड़ 65 लाख 42 हजार 304 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख 13 हजार 209 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
यह भी पढ़े: बिहार के मतदाता वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना (CORONA) से मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख 25 हजार 562 हो गई है। देश में फिलहाल पांच लाख 16 हजार 632 लोगों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में 53 हजार 920 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 78 लाख 19 हजार 887 हो गई है।
यह भी देखे: मैनपुरी पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा, किसनी थाने में उड़ी मानवाधिकार की धज्जियां
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब 24 घंटे में 7 हजार से अधिक लोग कोरोन (CORONA) वायरस से संक्रमित हुए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 7178 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।