धान की खरीद न होने से नाराज किसानों ने अनाजमंडी का गेट किया बंद
हरियाणा: मेला अनाज मंडी नरवाना में धान फसल खरीद को लेकर किसानों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से अनाजमंडी में फसल लेकर पहुंचे किसान अपनी फसल की खरीद के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन आश्वासन के सिवाए उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है।
शनिवार को भी कपास मंडी में धान की खरीद न होने से नाराज किसानों ने मेला ग्राऊंड अनाज मंडी में गेट बंद किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान करीब 3 घंटे तक धरना-प्रदर्शन करते रहे।
मंडी गेट बंद होने की सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने किसानों से बातचीत की और उन्हें खरीद शुरू करवाने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने गेट खोल दिया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।