आगरा : खनन माफियाओं ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर, पुलिस कर रही तलाश
आगरा: खैरागढ़ क्षेत्र के गांव सोन का बड़ा नगला में खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा कर एक सिपाही की हत्या कर दी। ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर खनन माफिया फायरिंग करते हुए साथियों के साथ भाग निकले। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस इन खनन माफियाओं की तलाश में जुट गई है।
एसपी सिटी ने बताया कि अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ टीम गठित कर नकेल कसने का काम चल रहा है। इसी क्रम में थाना सैंया की टीम मुखबिर की सूचना मिली थी कि आज सुबह कुछ ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन लेकर सैंया से खेरागढ़ की ओर जायेंगे।
सैंया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सिपाही सोनू कुमार चौधरी, सुधीर, सूरज, सुनील और शिशुपाल के साथ थाने की गाड़ी से निकल गए। उन्होंने सैयां से खैरागढ़ की ओर बालू लेकर जा रहे चार-पांच ट्रैक्टरों का पीछा किया।
ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर में 50 लाख की स्मैक व दो लाख की अफीम बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
खैरागढ़ क्षेत्र के गांव सोन का बड़ा नगला के पास सिपाही सोनू कुमार चौधरी ने गाड़ी से उतर कर ट्रैक्टर को रोकने इशारा किया। पुलिस को देख खनन माफिया चालक ने ट्रैक्टर को सिपाही सोनू के ऊपर चढ़ा दिया। फिर फायरिंग करते हुए चालक साथ में चल रहे अन्य ट्रैक्टरों पर बैठकर भाग गये।
पुलिसकर्मियों ने साेनू को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार खनन माफियाओं की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द से जल्द उन्हें पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।