मप्र: बोरवेल में गिरा पांच वर्षीय मासूम हारा जिंदगी की जंग, 90 घंटे चला रेस्क्यू
मप्र के निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सैतपुरा गांव में बोरवेल में गिरा चार वर्षीय मासूम बचा जिंदगी की जंग हार गया। बच्चे को 90 घंटों तक चले राहत कार्य के बावजूद बचाया नहीं जा सका और रविवार को तडक़े उसका शव निकाला गया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं ट्वीट के माध्यम से दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस घटना की पल-पल की अपडेट ले रहे थे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिया है कि -‘मुझे अत्यंत दुख है कि निवाड़ी के सैतपुरा गांव में अपने खेत के बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचा नहीं पाए।
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने दिन रात मेहनत की, लेकिन अंत में आज सुबह तीन बजे बेटे का मृत शरीर निकाला गया।’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार को पांच लाख की सहायता और खेत में नया बोलवेल लगवाने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को हराकर बाइडेन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति
दरअसल, पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैतपुरा निवासी हरकिशन कुशवाहा का चार वर्षीय पुत्र प्रहलाद बीते बुधवार को परिजनों के साथ सुबह खेत पर गया था। इसी दौरान वह खेत में खुले पड़े एक 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था।
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस का अमला राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। जेसीबी और पोकलेन मशीन के माध्यम से सुरंग बनाकर बच्चे को बचाने का प्रयास किया और रविवार तडक़े तीन बजे उसे बाहर निकाला गया, जिसके बाद उसे रेस्क्यू टीम अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसकी मौत की खबर मिलने के बाद माता-पिता और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रहलाद के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके बाद सुबह नौ बजे उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। पूरा गांव उसे अंतिम विदाई देने पहुंचा और सभी ने नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी।
इधर, मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि इस दुख की घड़ी में सरकार के साथ ही पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है और मासूम बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। सरकार द्वारा प्रहलाद के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है एवं उनके खेत में एक नया बोलवेल भी बनाया जाएगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।