सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 215.77 करोड़ की विद्युत परियोजनाओं की सौगात
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 215.77 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। गोरखपुर में गोरक्षपंथ का प्रमुख मठ है, जिसके महंत योगी आदित्यनाथ हैं। वह उनकी कर्मस्थली भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वर्चुअल माध्यम से 19.78 करोड़ की लागत से छह कार्यों का लोकार्पण और 94.75 करोड़ की सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया। गोरखपुर में 15 स्थानों पर इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
गोरखपुर के आजाद चौक पर स्थित एक मैरेज हाल में भी लाइव प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम में गोरखपुर ग्रामीण से विधायक विपिन सिंह उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे भी वार्ता की. लाइव वार्ता को लोगों ने लाइव प्रोजेक्टर पर सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता से जो वायदे किए उसे पूरा नहीं किया. न तो जर्जर तारों को बदला गया और न ही पोल ही बदले गए।
गोरखपुर को 215.77 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद यहां पर 10 साल तक किसी भी तरह की कोई विद्युत संबंधी समस्या नहीं आने पाएगी। हमारी सरकार ने जनता को 24 घंटे बिजली देने का जो वायदा किया था, उसे पूरा किया है। पूर्व की सरकारों में जनता से बिजली और पानी देने का वायदा किया. लेकिन, उसे पूरा नहीं किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे बिजली व्यवस्था में आमूलचूक परिवर्तन होगा। लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पौने दो लाख गांव और मजरों का सफलता पूर्वक विद्युतीकरण सम्पन्न किया गया। 01 करोड़ 24 लाख से अधिक गरीब परिवारों के घरों में बिजली पहुंची है। विद्युत की निर्वाध आपूर्ति प्रदेश को प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि दृष्टिकोण समारात्मक हो तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है।
सकारात्मक दृष्टिकोण का ही परिणाम है कि आज निर्वाध गति से प्रदेश को विद्युत प्राप्त हो रही है। ढीले तारों एवं जर्जर पोलों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। जिससे बांस बल्ली एवं जर्जर तारों की समस्या से स्थायी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार का ध्यान सभी के प्रति है और आमजन को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाकडाउन के दौरान भी प्रदेश के अन्दर कार्य बन्द नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें: पुलकित सम्राट के तैश बस्टर चैलेंज ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई
कोरोना काल में भी अनवरत विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश में तेजी के साथ परिवर्तन दिख रहा है और उसी के तहत लोकार्पण/शिलान्यास के कार्य आयोजित किये गये। सभी कार्य समयबद्ध ढंग से एवं गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप पूर्ण किया जायेगा। विकास के माध्यम से परिवर्तन लाया जा सकता है। प्रदेश में साढ़े तीन लाख नौजवानों को नौकरी दी गयी है। निवेश हर क्षेत्र में दिख रहा है. जिससे रोजगार एवं विकास की सम्भावनाएं बढ़ी है।
पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों के साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे प्रस्तावित किया गया है. प्रदेश में 07 एयरपोर्ट क्रियाशील है. एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट प्रदेश में बन रहा है. सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जनपद मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ा जा रहा है। आमजन को परेशानी न हो और विकास का पहिया थमने न पाए, इसके लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराये ताकि कार्य प्रारम्भ हो सके।
इस अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के साथ गोरखपुर का विकास भी निर्बाध गति से हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सकारात्मक सोच का ही नतीजा है कि गोरखपुर को 215.77 करोड़ की विद्युत परियोजनाओं की सौगात मिली है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर का रामगढ़ताल, चिडि़याघर, एम्स और फर्टिलाइजर गोरखपुर के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री ने इसके अलावा शहर के चारों ओर फोरलेन का जाल बिछ़ाने के साथ चौड़ीकरण का काम भी तेजी से आगे बढ़वाया है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर की आमजन को बधाई देता हूं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री को भी इसके लिए धन्यवाद देता हूं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।