अपराधउत्तर प्रदेशकानपुर नगर

सरसौल विस्फोट कांड : दो लोगों की मौत के जिम्मेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर: पनकी पुलिस ने रविवार को दो लोगों की मौत के जिम्मेदार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

कल्याणपुर सीओ अशोक कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि सर्विलांस प्रभारी सतीश कुमार सिंह व पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह नेशनल हाइवे में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि भौती बाईपास पुल के नीचे एक व्यक्ति असलहा लिये खड़ा है।

इस पर फौरन फोर्स मौके पर पहुंचा तो गुमटी के पास खड़ा एक व्यक्ति भागने लगा और उसे चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया गया। जामा तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम आकिब उर्फ मामू निवासी सरसौल बताया।

ये भी पढ़ें: पुलकित सम्राट के तैश बस्टर चैलेंज ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई

सीओ ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बे में तीन साल पहले बाबू सिंह के मकान में विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी और चार लोग घायल हुए थे। इस मकान को आकिब उर्फ मामू आदि लोग किराये पर लिए थे और अवैध आतिशबाजी का भंडारण किये हुए थे।

घटना के बाद से आकिब फरार चल रहा था और पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। बताया कि पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए इनामिया को जेल भेज दिया है।

ग़ाज़ीपुर का अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने किया हवाई दौरा

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button