छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, 2 जवान घायल

छत्तीसगढ़: जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत भट्टीगुड़ा के पास मुकराजगट्टा की पहाड़ी में तेलंगाना के नक्सलियों के मौजूदगी की टीम से जवानों की रव‍िवार सुबह 10:30 बजे हुई मुठभेड़ में 01 नक्सली मारा गया । वहीं 02 जवान आरक्षक चंद्रु कड़ती जिला बलथाना बासागुड़ा एवं आरक्षक संदीप घोष कोबरा 204 का जवान घायल हो गये हैंं। घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर उपचार के लिए भेज दिया गया है, दोनो घायल जवान सुरक्षित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर एसटीएफ, डीआरजी एवं कोबरा बटलियन की संयुक्त पार्टी मुकराजगट्टा की पहाड़ी की ओर सर्चिंग में रवाना हुई थी। तेलंगाना के नक्सलियों के मौजूदगी की टीम से 01 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग में एक नक्सली का शव एवं 04 राइफल, 40 से 50 पाइप बम,टिफिन बम, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।

ये भी पढ़े: जीत के बाद जो बाइडन ने कहा-वादा करता हूं, तोडूंगा नहीं…जोडूंगा

जवानों का दावा है कि मुठभेड़ में चार से पांच नक्सली मारे गये हैं और बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं, जिसे नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। आस-पास नक्सलियों की पतासाजी के लिए जवानों द्वारा अभी भी सर्चिंग जारी है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि किया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button