अपराध

पटना में जदयू नेता की हत्या, बेलगाम अपराधियों ने मचाया कोहराम

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के साथ ही सूबे में बेखौफ व बेलगाम अपराधियों ने कोहराम मचा दिया है। पटना जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंर्तगत ऐनखा भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया संजय वर्मा की हत्‍या कर दी गई है।

वह जनता दल यूनाइटेड की पटना महानगर ईकाई के उपाध्‍यक्ष भी थे। बेलगाम और बेखौफ अपराधियों की बंदूकें लगातार शोले उगल रही हैं । इसी क्रम में बेलगाम अपराधियों ने रविवार की सुबह सरेआम गोलियों की बौछार कर जदयू के उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया को मौत की नींद सुला दिया। ज्ञात हो कि जदयू नेता अपने घर भीमनीचक गांव से ऐनखा पशु मेला परिसर तक जाने वाले नहर रोड पर टहलने के लिए निकले थे।

इसी दौरान गढ़ के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घेर कर उन्हें गोली मार दी। गोली पीठ में लगी। इसके बाद वह घटनास्थल पर ही बेसुध होकर गिर गये। हालांकि उन्‍होंने अपने फोन से ही थानाध्यक्ष व नजदीकी दोस्त नागेंद्र सरदार को घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का एक्चुअल आशीर्वाद, डिजिटल दीपावली की तैयारी

बेहोशी की हालत में जदयू नेता को तुरंत स्‍थानीय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। वह क्षेत्र में कुशवाहा समुदाय के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। पोस्‍टमॉर्टम के बाद शव पालीगंज स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार हल्दी छपरा किया जाएगा।

ग़ाज़ीपुर का अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने किया हवाई दौरा

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button