स्पोर्ट्स

सौरव गांगुली ने केएल राहुल की तारीफ में बोली ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भले ही किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है फिर भी टीम कप्तान केएल राहुल इस सीजन अब तक सबसे अधिक रन बनने वाले प्लेयर है. इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने केएल राहुल के लिए कहा कि उनमे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मैच विजेता प्लेयर बनने की काबिलियत है.

दादा के अनुसार कर्नाटक का ये प्लेयर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बना है और टेस्ट के लिए राहुल के पास ज्यादा समय है. हालांकि टीम में किसकी जगह होगी ये चयनकर्ता तय करेंगे. .आईपीएल में राहुल की बड़ी पारियां पंजाब को जीत नहीं दिला सकी. फिर भी गांगुली को उम्मीद है कि भारतीय टीम के लिए उनकी पारियां मैच में जीत दिलवाने में मददगार होगी.

गांगुली के अनुसार विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन की दरकार होगी. विराट को ये समझना होगा कि उन्हें भारत से बाहर शानदार प्रदर्शन करना होगा. वैसे 2018-19 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button