लंका प्रीमियर लीग : 26 नवंबर को इस मैच से होगी शुरुआत, ये इंडियन भी खेलेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद कई देश क्रिकेट सीरीज खेलेंगे तो इसी बीच 26 नवंबर से लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत भी होगी. इस टी20 लीग के पहले सत्र के पूरे शेड्यूल की घोषणा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है जिसका नाम उसने लंका प्रीमियर लीग (LPL T20) कर दिया है.
शेड्यूल के अनुसार लंका प्रीमियर लीग का पहला मैच 26 नवंबर को हम्बनटोटा में कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स टीम के बीच होगा. लीग का फाइनल 16 दिसंबर को हम्बनटोटा में ही होगा. वही ये भी कहा जा रहा है कि इस लीग में कुछ भारतीय प्लेयर्स भी खेल सकते है. कहा जा रहा है कि इस लीग में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, मनविंदर बिस्ला और मनप्रीत गोनी खेल सकते हैं.
इरफान पठान ने ये घोषणा तक कर दी है कि वे इस लीग का हिस्सा होकर खुश हैं. लंका प्रीमियर लीग के आयोजन के बारे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से प्रभावित होकर श्रीलंका में टी20 लीग की शुरुआत कर रहे हैं.
लंका प्रीमियर लीग 2020 का शेड्यूल
26 नवंबर – कोलंबो किंग्स बनाम कैंडी टस्कर्स
27 नवंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
28 नवंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम दांबुला हॉक्स
28 नवंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम कोलंबो किंग्स
29 नवंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
30 नवंबर – दांबुला हॉक्स बनाम जाफना स्टेलियंस
30 नवंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
1 दिसंबर – कोलंबो किंग्स बनाम दांबुला हॉक्स
1 दिसंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम कैंडी टस्कर्स
2 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
3 दिसंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम जाफना स्टेलियंस
3 दिसंबर – दांबुला हॉक्स बनाम कैंडी टस्कर्स
4 दिसंबर – कोलंबो किंग्स बनाम जाफना स्टेलियंस
5 दिसंबर – दांबुला हॉक्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
5 दिसंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम कोलंबो किंग्स
6 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
7 दिसंबर – कोलंबो किंग्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
7 दिसंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम दांबुला हॉक्स
8 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
9 दिसंबर – कैंडी टस्कर्स बनाम जाफना स्टेलियंस
9 दिसंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम दांबुला हॉक्स
10 दिसंबर – जाफना स्टेलियंस बनाम कोलंबो किंग्स
10 दिसंबर – गाले ग्लेडिएटर्स बनाम कैंडी टस्कर्स
11 दिसंबर – दांबुला हॉक्स बनाम कोलंबो किंग्स
12 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
13 दिसंबर – सेमीफाइनल 1
14 दिसंबर – सेमीफाइनल 2
15 दिसंबर – रेस्ट एंड प्रैक्टिस
16 दिसंबर – LPL T20 2020 Final
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।