बीएसई को दूसरी तिमाही में 46.81 करोड़ रुपये का मुनाफा
मुंबई: बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 46.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। बीएसई ने सोमवार को जारी एक बयान में ये जानकारी दी है।
इसमें कहा गया है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने एक साल पहले सामान तिमाही में 36.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितम्बर के दौरान बीएसई की परिचालन आय 15 फीसदी बढ़कर 125.38 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 108.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
बयान के मुताबिक स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर होने वाले सौदों की संख्या इस दौरान 60 फीसदी बढ़कर 4 करोड़ तक पहुंच गई है। एक साल पूर्व की इसी अवधि में ये ढाई करोड़ थी।
ये भी पढ़ें: वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का एक्चुअल आशीर्वाद, डिजिटल दीपावली की तैयारी
बीएसई के प्लेटफॉर्म पर इस वर्ष अप्रैल से सितम्बर अवधि में इक्विटी वर्ग में होने वाला प्रतिदिन का औसत कारोबार भी 44 फीसदी बढ़कर 3703 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 2,563 करोड़ रुपये रोजाना रहा था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।