ये छह युवा भारतीय बल्लेबाज है ब्रायन लारा के फेवरिट
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी की वजह से इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भारत की जगह यूएई में हो रहा है. इस लीग में भारतीय यूथ क्रिकेटर्स ने भी खासा प्रभावित किया है. इसमें केकेआर स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में चुने गए थे.
हालांकि वो चोट के चलते टीम से बाहर कर दिए गए है. इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने छह ऐसे युवा भारतीय बल्लेबाजों की बात की जिन्होंने खासा प्रभावित किया.
सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस से सूर्यकुमार यादव ने 15 मुकाबलों में 461 रन बनाये हैं और उनका औसत 41.90 और स्ट्राइक रेट 148.23 है. लारा के अनुसार सूर्यकुमार यादव मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में हैं. अगर आपका बेस्ट प्लेयर सलामी बल्लेबाज नहीं है, तो उसको नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी होगी जिससे टीम के जल्दी विकेट गिरने की भरपाई हो सकती है.
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन ने लीग के पहले दो मुकाबलों में 16 छक्के मारे. लारा ने बोला उनमें शानदार टैलेंट है, टाइमिंग अच्छी है लेकिन मैं तय तौर पर नहीं बोल सकता कि संजू जैसे बल्लेबाजी करते हैं, वह मुझे पसंद है या नहीं.
देवदत्त पडीक्कल
आरसीबी से देवदत्त पडीक्कल ने सबसे अधिक रन बनाये. लारा ने खवाहिश जाहिर की कि टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए पडीक्कल को अपनी टेकनीक पर काफी काम करना होगा. लारा के अनुसार पडीक्कल में प्रतिभा है लेकिन मै उसमे कुछ बदलाव देखना चाहूंगा. मैं उन जैसे बल्लेबाज को सिर्फ आईपीएल या टी20 मुकाबलों में नहीं खेलते देखना चाहता. मैं उसे टेस्ट क्रिकेट भी खेलते हुए देखना चाहता हूं.
केएल राहुल
आईपीएल 2020 में अभी तक ऑरेंज कैप होल्डर पंजाब के कप्तान केएल राहुल के पास है. लारा के अनुसार वो स्थापित इंटरनेशनल प्लेयर हैं. मैंने केएल राहुल के लिए हमेशा बोला है कि वह शानदार प्लेयर हैं. उनके बारे में मैं और क्या बोल सकता हूं.
प्रियम गर्ग
भारतीय टीम के अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के प्रियम गर्ग के बारे में लारा बोले मुझे लगता है कि प्रियम गर्ग काफी प्रतिभाशाली है.
अब्दुल समद
जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद लारा की निगाह में अच्छे बल्लेबाज हैं. अब्दुल ने
ने इस वर्ष सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल में कदम रखा है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।