टीम इंडिया में हो चुका है बड़ा बदलाव, करीबी होगी ऑस्ट्रेलिया से सीरीज : अकरम
स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई की खिताबी जीत से यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग का सफ़र खत्म हो गया है. इसके बाद टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू होगा जो कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बाद टीम इंडिया की पहली क्रिकेट सीरीज होगी. यहाँ टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
इस सीरीज के बारे में पाक के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि दिसंबर-जनवरी में होने वाली भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीत का प्रबल दावेदार होगा लेकिन समान मजबूती वाली दो टीमों के चलते ये करीबी मैच होगा.
यू-ट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बाज’ पर अकरम ने बोला कि जसप्रीत बुमराह में तेज भारतीय गेंदबाजी से सीरीज में कड़ा कम्पटीशन होगा जबकि मोहम्मद शमी, बुमराह, (नवदीप) सैनी और अन्य की गेंदबाज़ी भी धमाकेदार हैं. अकरम के अनुसार मैं बोलूंगा कि, भारतीय प्लेयर थोड़े बदमाश हो गये हैं. ‘उनके शारीरिक हाव-भाव से मालूम होता है कि उन्हें खुद पर भरोसा है और वे इसके लिए काम भी करते हैं.
टीम इंडिया में आत्मविश्वास है. उनका शारीरिक हाव-भाव बदला है. एक टीम होने की वजह से उन्हें खुद पर भरोसा है जैसा 90 के दशक में हमारी टीम के मैदान में आते समय दिखता था. अकरम ये भी बोले कि ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी शानदार है. उनके पास पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और अन्य गेंदबाज हैं. मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जीत के दावेदार के रूप में सीरीज की शुरुआत करेगी.
अकरम के अनुसार स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी मजबूत हुई है जबकि पिचों पर भी कई चीज डिपेंड करती है. वैसे कूकाबूरा की गेंद पुरानी होने से आपको रन रोकने के बारे में सोचना पड़ता है क्योंकि विकेट लेना कठिन हो जाता है.
टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया ने 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी लेकिन उस टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर गेंद से छेड़छाड़ के केस में प्रतिबंध के चलते नहीं खेल सके थे. हॉकले के अनुसार कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहना चाहते हैं. दोनों टीमों में कई प्लेयर्स हैं जो ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में खेले चुके थे, जिसे भारत ने जीती थी. ऐसे में ये काफी रोमांचक सीरीज होने वाली है.इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम से स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर साथ होंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।