स्पोर्ट्स

चंडीगढ़ में टूटा क्रिकेट मैदान पर पसरा सन्नाटा

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस की वजह से पिछले लगभग छह महीने से घरेलू क्रिकेट मैदान में पसरा सन्नाटा चंडीगढ़ में अब टूटने को है. वैसे अनलॉक -5 में क्रिकेट अकादमी तो खुल गयी लेकिन अभी भी स्थानीय स्तर पर टूर्नामेंट नहीं हो रहा है. इसी बीच 10 नवंबर से डेराबस्सी के आइवीसीए क्रिकेट मैदान में दूसरे पन्ना लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है.

ये अंडर -21 प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी. डेराबस्सी स्थित आइवीसीए टर्फ विकेट क्रिकेट ग्राउंड इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले होंगे और मैच 40-40 ओवर्स का होगा. हर मैच में मैन ऑफ द मैच मिलेगा और बेस्ट ऑलराउंडर, बेहतरीन बल्लेबाज और बेस्ट गेंदबाज की ट्रॉफी मिलेगी. टूर्नामेंट के सभी मैच लाल गेंद के साथ होंगे.

आयोजन सचिव पन्ना इंदरजीत सिंह के अनुसार समाजसेवी स्वर्गीय पन्ना लाल की याद में ये प्रतियोगिता पिछले वर्ष शुरू की गयी थी. इस बार प्रतियोगिता में ट्राईसिटी की पांच बेस्ट टीमें-आइवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी, क्रिस्टल स्पोर्ट्स अकादमी चंडीगढ़, एनडब्ल्यूसीए क्रिकेट अकादमी पंचकूला, हिमाचल प्रदेश से आइशर क्रिकेट अकादमी परमाणू, चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी भाग ले रही हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button