टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

ऑनलाइन भुगतान का प्रचलन बढ़ा, कैशबैक के चलते युवा कर रहे डिजिटल पैमेंट

ऑनलाइन भुगतान का प्रचलन बढ़ा, कैशबैक के चलते युवा कर रहे डिजिटल पैमेंट

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते डिजिटल पैमेंट करने का प्रचलन तेजी से बढ़ता दिख रहा है। ऑनलाइन खरीदी पर कई एप भुगतान करने पर कैशबैक दे रहे हैं।

कैशबैक मिलने की चाह में शहर के चालीस फीसदी से अधिक युवा डिजीटल भुगतान को अपना चुके हैं। यही नहीं अब सरकारी मद से लेकर बिजली व नल सहित संपत्तिकर का भुगतान भी लोग ऑनलाइन तरीका अपनाकर डिजीटल भुगतान में रूचि दिखा रहे हैं।

शहर में अब डिपार्टमेंटल स्टोर से लेकर चाट-पकौड़ी का लुत्फ लेने वाले लोग डिजिटल भुगतान को अपना चुके हैं, जिससे डिजिटल भुगतान में दिनों-दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब शहरवासियों ने डिजीटल भुगतान का तरीका अपनाना शुरु कर दिया है। आलम यह है कि सरकारी कार्यालयों से लेकर बाजार में खरीदारी करने वाले लोग डिजीटल पेंमेंट के तरीकों को अपना चुके हैं।

यह भी पढ़े: जल्द ही राष्ट्रपति जो बाइडन और मून जे-इन की होगी बातचीन 

जबकि कोरोना संक्रमण से पहले शहर के बीस फीसदी लोग ही एप के माध्यम से ही खरीदी गई वस्तुओं का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करते थे, जबकि कोरोना संक्रमण के बाद लोगों में डिजीटल भुगतान को लेकर जागरुकता आई है।

भुगतान के लिए एप का उपयोग

नोटबंदी के बाद से ही डिजिटल भुगतान का प्रचलन शुरु हुआ था, लेकिन समय के साथ यह सरकार की सोच के अनुसार रफ्तार नहीं पकड़ता दिखा। लेकिन जब से देश में कोरोना संक्रमण का फैलाव शुरु हुआ है उसके बाद से ही डिजिटल भुगताना का कंसेप्ट तेजी से बढ़ा है।

अब युवाओं से लेकर सरकारी मुलाजिम भी डिजीटल भुगतान का तरीका अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए शहर में देखे जा सकते हैं।

बैंकिंग सेक्टर में भीऑनलाइन पर जोर

शहर के निजी व सरकारी बैंकों के साथ ही बीमा कंपनियों से लेकर अन्य ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ में डिजीटल भुगतान को लोग अहमियत दे रहे हैं। ऐसे में लोग बैंक शाखाओं में जाने से बचने के लिए ऑनलाइन तरीके से आटीजीएस, नेट बंैकिंग व इंटरनेट बैंकिंग का अधिक से अधिक उपयोग कर रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button