जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : वेंकैया नायडू
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/Untitled-5-copy-18.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/Untitled-4-copy-22.jpg)
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सबके लिए पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के वास्ते जल संरक्षण को ‘जन आंदोलन’ बनाने की जरूरत पर बल दिया है और कहा कि नगर पालिका को हर भवन में वर्षा जल संरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।
उप्र में नहीं बढेंगी बिजली की दरें, नियामक आयोग ने खारिज किया वृद्धि प्रस्ताव
श्री नायडू ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय जल पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण का काम जनता की भागीदारी के बिना संभव नहीं है इसलिए इसे जन आंदोलन बनाया जाना चाहिए और हर नागरिक को इस काम में अपना योगदान देना चाहिए।
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/Untitled-5-copy-17.jpg)
उपराष्ट्रपति ने कहा कि जल की एक-एक बंदू को बचाने के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने जल संरक्षण के लिए जीवनशैली में सुधार लाने की जरूरत बतायी और कहा कि जल संरक्षण के लिए सभी नागरिकों को आगे आकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पानी की कमी को दूर करने के लिए वर्षा जल के संरक्षण की आवश्यकता है इसलिए नगर पालिकाओं तथा अन्य संस्थाओं को बरसात के दिनों जल संरक्षण के लिए हर भवन में व्यवस्था करनी चाहिए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFa