वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ का किया ऐलान
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) दीपावली से ठीक पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिल रही है. मूडीज ने भी कैलेंडर ईयर 2020 और 2021 के भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है. आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार नये राहत पैकेज (New Stimulus Package) का ऐलान करेगी.
धनतेरस कल, छह देवताओं की पूजा का होता है विशेष महत्व
सरकार की तरफ से यह ऐलान ठीक ऐसे समय पर आ रहा है जब कुछ दिन पहले ही प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेन्टिव्स (PLI – Production-Linked Incentives) स्कीम को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. सरकार ने 11 नवंबर को 10 सेक्टर्स के लिए पीएलआई स्कीम को मंजूरी देते हुए अगले 5 साल के लिये 1.46 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है. वित्त मंत्री ने सबसे पहले आत्मर्निभर भारत (Atmnirbhar Bharat) योजना के तहत किये गये ऐलान के प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.
बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में 5.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. अर्थव्यवस्था को लेकर RBI का अनुमान भी तीसरी तिमाही के लिए पॉजिटिव है. उन्होंने कहा कि रिकवरी यह वृद्धि सतत ग्रोथ को दर्शाता है. आत्मर्निभर भारत 1.0 के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि 28 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना के साथ आए हैं. पीएम स्वनिधि योजना के तहत 26.2 लाख लोन आवेदन किये गये हैं. सरकार ने सबसे पहले ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ (Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana) का ऐलान किया.
इस स्कीम के तहत को सरकार लॉन्च कर रही है ताकि देश में रोजगार के नये अवसर पैदा हो सकें. इस स्कीम को 1 अक्टूबर 2020 को लागू माना जाएगा और यह अगले दो साल के लिए होगा. अगर कोई नया कर्मचारी ईपीएफओ रजिस्टर्ड संस्था में काम करना शुरू करता है तो उसे 15,000 रुपये से कम की सैलरी मिलती है तो उन्हें इस स्कीम का लाभ मिलेगा. साथ ही 1 मार्च 2020 से लेकर 30 सितंबर 2020 के बीच जिनकरी नौकरी चली गई थी और एक अक्टूबर के बाद उन्हें फिर से रोजगार मिला गया तो भी उन्हें सरकार की इस स्कीम का लाभ मिलेगा. ऐसे कर्मचारियों की सैलरी भी 15,000 रुपये प्रति महीने से कम होनी चाहिए.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFace