अपराध

इस बार जेल में मनेगी कम्प्यूटर बाबा की दिवाली, फिर निरस्त हुई जमानत याचिका

भोपाल: पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त रहे कम्प्यूटर बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा कर आलीशान आश्रम बनाकर रहने के आरोप में इन दिनों सेट्रल जेल में बंद कम्प्यूटर बाबा को इस साल की दिवाली जेल के अंदर ही मनानी पड़ेगी। एसडीएम ने गुरुवार को फिर से बाबा की जमानत याचिका निरस्त कर दी है।

ये भी पढ़ें: पीलीभीत में सपा के दो पूर्व मंत्री व विधायक सहित 40 लोगों पर केस दर्ज

नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा की जमानत याचिका एसडीएम राजेश राठौर की कोर्ट ने फिर निरस्त कर दी है। जमानत निरस्त होने का एक कारण ये भी है कि कोर्ट के सक्षम जमानत राशि 5 लाख रुपये जमा नहीं करने के कारण बाबा की याचिका रद्द कर दी गई है। जमानत निरस्त होने से बाबा को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। ऐसे में अब कंप्यूटर बाबा की दीवाली भी जेल में ही मनेगी।

उल्लेखनीय है कि 80 करोड़ रुपये की 46 एकड़ सरकारी जमीन पर कम्प्यूटर बाबा ने कब्जा कर रखा था। इसमें से 2 एकड़ जमीन पर आश्रम बना था। प्रशासन और पुलिस की टीम ने 8 नवम्बर को बुलडोजर और जेसीबी मशीनों से बाबा का आश्रम ढहा दिया था। विरोध करने पर प्रशासन ने बाबा सहित उनके सात समर्थकों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया था। कंप्यूटर बाबा को छोड़ उनके सभी साथियों को जमानत मिल गई है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button