स्पोर्ट्स

बोले सुनील छेत्री – बायो सिक्योर बबल में करें हर जरूरी चीज

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आने वाले सत्र में अपनी टीम बेंगलुरु एफसी को सफलता दिलाने के लिए तैयार है. छेत्री की टीम पिछले तीन हफ्ते से गोवा में आइसोलेशन में हैं, जहां पर वो प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के साथ किताबें भी पढ़ रहे हैं.

छेत्री के अनुसार इस दौरान मैंने बिल ब्रायसन की किताब ‘द बॉडी’ किताब पढ़ी और दूसरों के लिए इसकी अनुशंसा भी करूंगा. बेंगलुरु एफसी 2018 की प्रतियोगिता में चैंपियन थी. हालांकि सुनील छेत्री की माने तो बायो-बबल में रहना आसान नहीं है, लेकिन इसके लिए हर जरूरी चीज करते हैं. इस बारे में छेत्री ने ट्विटर पर जारी वीडियो में बोला, बायो-बबल के अंदर ये हमारा तीसरा थर्ड वीक है और ये मानना होगा कि ये आसान नहीं है, लेकिन ये जरूरी है. उन्होंने कहा, हम दिन में दो बार प्रैक्टिस के साथ ही पूरी कोशिश करते हैं कि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले संभव हो कि एक टीम के रूप में फिट हो जाये.

इंटरनेशनल लेवल पर एक्टिव फुटबॉलरों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सबसे अधिक गोल करने वाले छेत्री के अनुसार 10 दिन से भी कम समय बचा है और मुझे यकीन है कि आप सबको आईएसएल का इंतजार होगा. देश की टॉप घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता का सातवा सत्र 20 नवंबर को एटीके मोहन बागान और केरल ब्लास्टर्स के मैच से शुरू होगा. हालांकि कोरोना की वजह से इसका आयोजन बायो-बबल में होगा, जिसके सभी मुकाबले गोवा में तीन जगहों में होंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button