छठ पर्व पर लखनऊ होकर बरौनी के लिए 16 को चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन छठ पर्व पर नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए बरौनी के लिए एक स्पेशल ट्रेन (04476) 16 नवम्बर को चलाएगा। ट्रेन के संचालन के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। शेड्यूल के मुताबिक, छठ पर्व पर यात्रियों के आने-जाने के लिए 16 नवम्बर की सुबह 11 बजे नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन (04476) चलाई जाएगी।
मुरादाबाद के रास्ते यह स्पेशल ट्रेन शाम 7:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से गोरखपुर होते हुए यह स्पेशल ट्रेन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी -नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04475) 17 नवम्बर को बरौनी से सुबह 9:30 बजे चलकर रात 9:10 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: बराक ओबामा ने संस्मरण में लिखा-राहुल गांधी घबराए हुए छात्र, योग्यता जुनून की कमी
इसके अलावा देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (04310) 14, 17 और 18 नवम्बर को देहरादून से रात 10:10 बजे चलकर अगली सुबह लखनऊ होते हुए हावड़ा जाएगी। वापसी में हावड़ा- देहरादून स्पेशल ट्रेन (04309) 15, 16, 19 और 20 नवम्बर को दोपहर एक बजे हावड़ा से चलकर अगली सुबह लखनऊ से होते हुए शाम 6:05 बजे देहरादून पहुंचेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।