आईपीएल : फेसबुक पर चर्चित प्लेयर्स में विराट सबसे आगे, यूपी में भी खूब हुई चर्चा
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र में भी भले ही आरसीबी की किस्मत नहीं बदल सकी लेकिन आरसीबी कप्तान विराट कोहली आईपीएल लीग के दौरान फेसबुक पर सबसे अधिक फेमस प्लेयर बन गये है. वही भारत के जिन राज्यों में आईपीएल के बारे में फेसबुक पर चर्चा हुई उनमें टॉप तीन में उत्तर प्रदेश भी है. वही रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने पांचवी बार आईपीएल ख़िताब जीता लेकिन फेसबुक पर चर्चा के मामले में वो विराट से पिछड़ गये.
कह सकते है कि आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद एलिमिनेटर में हैदराबाद से हार के बाद आरसीबी लीग से बाहर हो गयी लेकिन इसका विराट पर फर्क नहीं पड़ा.फेसबुक पर अधिक चर्चा करने वाले प्लेयर्स में विराट का नाम सबसे ऊपर है.फिर सीएसके कप्तान धोनी का नाम रहा लेकिन चर्चित प्लेयर के मामले में धोनी दूसरे पायदान पर रहे. इसके बाद पांचवीं बार चैंपियन बने मुंबई कप्तान रोहित शर्मा तीसरे, मुंबई के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या चौथे और पंजाब के क्रिस गेल पांचवें पायदान पर रहे.
इस बारे में फेसबुक के आंकड़े के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आईपीएल से जुड़ी एक करोड़ से ज्यादा पोस्ट हुई. इसमें ये पाया गया कि आईपीएल के बारे में चर्चा करने वाले 74 फीसदी की उम्र 18 से 34 साल के बीच की है. कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल के 13वां सत्र यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक हुआ था जिसमे चैंपियन मुंबई की फेसबुक पर सबसे अधिक चर्चा हुई. फिर विराट की कप्तानी वाली आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का नाम रहा. इसके बाद उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स चौथे और केकेआर पांचवें पायदान पर रही.
भारत के जिन राज्यों में आईपीएल के बारे में फेसबुक पर चर्चा हुई उनमें टॉप तीन में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल है. इस बार आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार आईपीएल ट्राफी दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात देकर अपने नाम की है. फेसबुक इंडिया के पार्टनरशिप प्रमुख और निदेशक मनीष चोपड़ा के अनुसार साल दर साल आईपीएल एक बड़े खेल त्योहार के रूप में आया है. ऐसे मुश्किल समय में क्रिकेट फैन्स के लिए ये बड़ा अच्छा अवसर है. क्रिकेट फैन्स फेसबुक पर अपने पसंदीदा प्लेयर्स और टीमों से जुड़े पोस्ट साझा करते है
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।