स्पोर्ट्स

तो भज्जी की निगाह में ये खिलाड़ी है भारत का एबी डिविलियर्स

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आलम तो ये रहा कि सीएसके पहली बार आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो गई. हालांकि आईपीएल के 13वें सीजन में निजी कारणों से उपकप्तान सुरेश रैना और सीनियर ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने इस बार आईपीएल में नहीं खेला था. इस बार मुंबई की टीम चैंपियन रही और टीम से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को हरभजन सिंह ने भारत का एबी डिविलियर्स कहा है.

इस बार दिल्ली को मात देकर मुंबई इंडियंस की चैंपियन बनी तो इस सूर्यकुमार यादव की बड़ी भूमिका थी और उन्होंने टीम के लिए इस सत्र में कई बार शानदार पारियां खेली थीं.स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सूर्यकुमार यादव की तारीफ में हरभजन सिंह बोले कि उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं की है आप अगर उनका स्ट्राइक रेट देखेंगे तो पहली गेंद से बॉल को हिट किया हैं.

सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे भारतीय टीम में नहीं जगह दिए जाने पर हरभजन सिंह बोले, मुझे लगता है कि उनको टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए था. ये नहीं हुआ, लेकिन वो इससे दूर नहीं हैं. वो शानदार प्लेयर हैं. उन्होंने जिस तरह से बेहतरीन बल्लेबाजी की है, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

हरभजन सिंह ने साथ में ये भी कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि सूर्यकुमार यादव ने खुद को बेहतरीन तरीके से एक गेम चेंजर से मैच विनर में बदला है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ली है. उनको रोकना कठिन है, क्योंकि उनके पास हर तरह के शॉट्स खेलने के विकल्प हैं. वो कवर के ऊपर से भी खेलते हैं, स्विप शॉट खेलते हैं, स्पिन को अच्छे से खेलते हैं और तेज गेंदबाजी को और बेहतरीन तरह से खेलते हैं वो भारत के एबी डिविलियर्स हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button