कानपुर: दीपावली के अगले दिन ही मौसम ने करवट बदली कानपुर सहित आस-पास के जनपदों में तेज हवाओं के साथ सारी रात झमाझम बारिश ने गुलाबी ठण्ड का एहसास करा दिया। मौसम विभाग के मुताबिक ऐसा मौसम अभी दो दिनों तक और बना रह सकता है। ठण्ड महसूस करते ही लोगों ने बक्सों में रखे गर्म कपड़ों को निकाल लिया है।
चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यायल के मौसम विभाग ने पहले ही लोगों को अनुमान के तहत चेतावनी दी थी कि 16 नवम्बर तक मौसम में हेरफेर हो सकता है। तेज हवाओं के साथ हल्की फुल्की बूंदा बांदी भी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों का यह अनुमान बिल्कुल सही हुआ और 15 नवम्बर की रात से 16 की सुबह तक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। रात को बारिश के पहले मौसम के गर्माहट हुई फिर अचानक हवायें तेज हुईं और हल्की बूंदाबांदी ने झमाझम बारिश का रूप ले लिया।
ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद
मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर नौशाद खान ने बताया कि इस तरह का मौसम अगले दो दिनों तक बना रह सकता है। बारिश के साथ ही कोहरा भी गिरने के आसार हैं। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट आ गई और मौसम सर्द हो गया। घरों में रखे सभी लोगों ने अपने गर्म कपड़ों को निकाल लिया है।
कानपुर सहित अन्य जनपदों में हुई बारिश
मौसम बदलने की शुरुआत दिल्ली से हुई थी जहां शाम से ही बारिश शुरू हो गई थी। कानपुर जनपद के साथ लगे अन्य जनपद जैसे कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव में भी मौसम बदला और यहां पर भी हवाओं के साथ बूंदा बांदी देखने को मिली।
बारिश ने जगमगाती झालरों को किया अस्त-व्यस्त
दीपावली के चलते लोगों ने घरों को सजाने के लिए झालरों को लगा रखा था। देर रात तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने इस जगमगाहट पर पानी फेरते हुए सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया। कई घरों की झालरें दूसरे घरों में जा गिरी, वहीं कई जगह पोल से तार भी टूट गए। जिसके चलते विद्युत बाधित हो गई। सुबह मौसम खुलने के बाद पोल के तारों में सुधार किया गया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।