तो इस वजह से मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद होगी रणजी ट्राफी
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी की वजह से घरेलू क्रिकेट में पसरा सन्नाटा अगले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टूट सकता है. इससे ये तय हो गया है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी की मेजबानी रणजी ट्रॉफी से पहले होगी. ये योजना इसलिए बनी है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के अगले सीजन के लिए प्लेयर्स की नीलामी का भी आयोजन करना है और इसके चलते जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हो सकती है.
एक राज्य इकाई के अधिकारी के अनुसार अगले सीजन में आइपीएल की नीलामी कम से कम दो या तीन टीमों के लिए जरुरी होगी जिनके पास अच्छे भारतीय प्लेयर नहीं है.इस बारे में बीसीसीआई पहले ही कुछ राज्य संघों को कह चूका है ताकि कम से कम तीन टीमों के लिए कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित माहौल तैयार हो सके जहां कई मैदान और पांच सितारा होटल हैं.
अधिकारी के अनुसार बीसीसीआई की निगाह ऐसे राज्य संघों पर है जहां कम से कम तीन मैदान हैं और पांच सितारा होटल की सुविधाएं भी हैं. इसके लिए लगभग 10 राज्य इकाइयों से संपर्क साधा जायेगा और पूछा जायेगा कि क्या सुरक्षित माहौल तैयार हो सकता हैं.बीसीसीआई के अनुसार इनमे से 6 यूनिट्स से भी सकारात्मक जवाब मिला तो मुश्ताक अली ट्रॉफी की मेजबानी दो हफ्ते की विंडो में हो सकती है और फिर रणजी ट्रॉफी के मैच होंगे.
अधिकारी के अनुसार कैब छह क्लबों की टी-20 लीग की मेजबानी करेगा जिससे मालूम चलेगा कि राज्य इकाई बायो सिक्योर बबल बना सकेगी या नहीं. ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ भी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप के संभावित आयोजकों में से एक हो सकता है क्योंकि यहां पर ईडन गार्डेस, साल्ट लेक और कल्याणी तीन स्टेडियम हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।