बढ़ेगा अखिलेश का सुरक्षा का दायरा
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा का दायरा बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के अलावा उन्हें विशेष भत्ता दिये जाने का भी प्रस्ताव है। प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में इस बाबत हुई बैठक में मुख्यमंत्री के काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ियों की संख्या बढ़ाये जाने पर सहमति जताई गई। साथ ही जिले के पुलिसकर्मियों को भी दौरे के दौरान खास भूमिका में रखे जाने को कहा गया। बैठक में मुख्यमंत्री के काफिले की जैमर गाड़ी को उच्चीकृत किये जाने का फैसला लिया गया है। पुराने जैमर की बजाय अत्याधुनिक जैमर को खरीदने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गये। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाली मुख्यमंत्री की रैलियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अलग से सम्बद्ध किये जाने वाले पुलिसकर्मियों को भी विशेष भत्ता दिये जाने का प्रस्ताव बनाने को कहा गया है। काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ियों की तादाद बढ़ाने व तेजतर्रार छवि वाले सब इंस्पेक्टरों को भी तैनात करने पर विचार किया गया।