उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में मिला छपरा से गायब बालक
छपरा: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के भट्टी मोड़ निवासी दीपक कुमार के 10 वर्षीय पुत्र शिवा को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर खलीलाबाद से बरामद किया गया है।
वह पिछले कई माह से लापता था। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर खलीलाबाद बाल कल्याण समिति ने बच्चे के बरामद होने के बारे में छपरा के बाल कल्याण समिति को सूचना दी है। साथ ही वहां बरामद किए गए बच्चे को सारण जिला बाल कल्याण समिति के यहां स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:- नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह व नड्डा होंगे शामिल
बताया जाता है कि दीपक कुमार के पुत्र 10 वर्षीय शिवा को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा बरामद किया गया था और चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया था। चाइल्ड हेल्प लाइन के द्वारा उस बच्चे को बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया।
संत कबीर नगर बाल संरक्षण इकाई ने बच्चे से पूछताछ की तथा उससे मिली जानकारी के आधार पर उसके परिजनों का पता लगाने में सफलता हासिल की और छपरा के बाल संरक्षण इकाई को इसकी सूचना दी।
छपरा बाल संरक्षण इकाई के द्वारा शिवा के पिता दीपक को इसकी सूचना दे दी गई है। फिलहाल संत कबीर नगर से छपरा स्थानांतरित 10 वर्षीय बालक को बाल संरक्षण इकाई में रखा गया है। परिजनों से बिछुड़े शिवा की तलाश में परिवार के सदस्य काफी परेशान थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।