बीबीएल के ‘एक्स फैक्टर’ नियम पर जिमी नीशाम ने दिया ये बयान
स्पोर्ट्स डेस्क : इस बार ऑस्ट्रेलिया में 10 दिसंबर से शुरू हो रहे बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वे सत्र में शामिल किये गए तीन नये नियम में से एक नियम ‘एक्स फैक्टर’ है. इसमें मुकाबले के दौरान दोनों टीम एक प्लेयर बदल सकेगी. इस एक्स फैक्टर नियम को लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने अपना रिएक्शन दिया है.
‘एक्स फैक्टर’ नियम पर सवाल उठाते हुए जिमी ने ट्विटर पर लिखा कि कोई प्लेयर प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की करने के काबिल नहीं थे तो उसमें कितना एक्स फैक्टर हो सकता है?’ वैसे तो आईसीसी के नियमों के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम सब्स्टीट्यूट प्लेयर का प्रयोग कर सकती.
ये भी पढ़े : बीबीएल के 10वें सत्र में इन नये नियम से रोमांचक होंगे मुकाबले
हालांकि सब्स्टीट्यूट प्लेयर बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता है.वही एक्स फैक्टर नियम का दोनों टीम 10वें ओवर के बाद एक्स फैक्टर प्लेयर प्रयोग कर सकेगी. जो बल्लेबाज या फील्डिंग टीम के एक गेंदबाज की जगह पर आयेगा जिसने एक ओवर से अधिक गेंदबाजी नही की होगी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।