इंग्लैंड और पाकिस्तान दौरा इसलिए 2021 के आखिरी तक हुआ पोस्टपोन
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरा 15 साल बाद आयोजित हो रहा था. वैसे लागत और उपलब्धता की वजह से दौरा पोस्टपोन होने से इंग्लैंड अब दौरे पर नहीं जायेगा. जानकारी के अनुसार जनवरी में इंग्लैंड टीम श्रीलंका दौरे पर जायेगी जबकि इसी समय इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रमुख क्रिकेटर्स बिग बैश में खेलेंगे.वही इंग्लैंड बोर्ड के पास थर्ड ग्रेड टीम भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
अब इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज अगले वर्ष सितंबर या अक्टूबर से पहले नहीं होगी. इससे पहले अगस्त में पाकिस्तान ने तीन मुकाबलों की टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. इसमें इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कि जबकि टी 20 सीरीज 1-1 से ड्रा हो गयी वैसे साल 2005 में इंग्लैंड ने अंतिम बार पाकिस्तान का दौरा किया था और 2022 में टेस्ट सीरीज के लिए ये दौरा होना है. इसी बीच होने वाले इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के सभी मैच बायो सिक्योर बबल में वेस्टर्न केप, न्यूलैंड्स और बोलैंड पार्क में होंगे.
इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी. इससे दक्षिण अफ्रीकी टीम सात महीने बाद पहली बार क्रिकेट खेलेगी यानि मार्च में लॉकडाउन के बाद दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज होगी. एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बोर्ड के बीच हुई डील के अनुसार, इंग्लैंड को अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम भेजनी पड़ेगी लेकिन पीसीबी इंटरनेशनल क्रिकेट के आने के लिए इससे पहले एक सीरीज कराना चाहता था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।