माफिया अतीक के साढ़ू के घर पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
प्रयागराज: माफिया अतीक के साढ़ू के घर पर योगी सरकार का बुलडोजर मंगलवार दोपहर चल गया। प्रयागराज विकास प्रधिकारण के अधिकारियों का कहना है कि मकान अवैध बना हुआ है। पच्चीस हजार के इनामी इमरान को सीबीआई तलाश कर रही है।
खुल्दाबाद के चकिया मोहल्ले में अतीक के घर पास उनके साढू इमरान का 15 सौ स्क्वायर गज में मकान बना हुआ है। जहां मंगलवार दोपहर प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारी कई जेसीबी मसीन लेकर पहुंचे और ध्वस्ती कारण की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण प्रभारी सत शुक्ला ने बताया कि माफिया अतीक के साढ़ू इमरान का माकान अवैध बना हुआ है जिसका आज ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है।
देवरिया जेल में बिल्डर की पिटाई मामले में इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त शहर में इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़े: बिहार : कैबिनेट की पहली मीटिंग में विधानसभा सत्र बुलाने पर लगी मुहर
नगर निगम एवं जिला प्रशासन और प्रयागराज विकास प्रधिकारण के अधिकारी कई जेसीबी मशीन उसके मकान को गिराने के लिए लगाई गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।