अपराध

तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटने एक युवक की मौत,आधा दर्जन घायल

चौमूं थाना इलाके में नेशनल हाइवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रॉली में सवार एक युवक की नीचे दबने से मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए चौमूं अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें एक की हालत गंभीर है। जिसे जयपुर रैफर किया गया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई ट्रॉली को सड़क से हटवाया। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा उदयपुरिया मोड़ के पास ट्रैक्टर व ट्रॉली को जोड़ने वाले हुक के टूटने की वजह से हुआ।

ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

थानाधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि थाना इलाके में स्थित नेशनल हाइवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटी खा गया। इस हादसे में महरौली गांव के रहने वाले महिपाल जाट की मौत हो गई। वहीं दीपक, राकेश, अशोक यादव ,जितेंद्र, अशोक व किशन भी घायल हो गए हैं। ये सभी महरौली के रहने वाले हैं और एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर सामोद स्थित वीर हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे।

वहां से लौटते वक्त सीकर हाइवे पर ट्रैक्टर से जुड़ा हुक टूट गया। इससे तेज रफ्तार ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद राहगीरों ने मदद कर किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच महिपाल जाट की मौत हो गई।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button