एलपीएल में खेलेंगे मुनफ पटेल और इरफान पठान
स्पोर्ट्स डेस्क : लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की 26 नवंबर से शुरुआत हो रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि वर्ष 2011 में आईसीसी वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे मुनफ पटेल और ऑलराउंडर इरफान पठान भी इस लीग में खेलेंगे. मध्यम गति के तेज गेंदबाज मुनफ पटेल लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स क्लब के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
वही वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी इस फ्रेंचाइजी से खेलेंगे. वही मुनफ के साथ पठान ने भी लीग में खेलने की पुष्टि की है. हालांकि दो और भारतीय प्लेयर के भी लीग में खेलने की खबर है जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कैंडी टस्कर्स ने वहाब रियाज और लियाम प्लंकेट की जगह मुनफ पटेल और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को टीम में जगह दी है.
वैसे मुनफ पटेल और इरफान पठान ने लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे लेकिन फिर अवसर न मिलने के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट सहित भारत के लिए क्रिकेट खेलने से दूर हो गए. इरफान पठान ने इसके बाद फुल टाइम कमेंट्री शुरू कर दी. इस बारे में बीसीसीआई के नियम के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट सहित भारत के घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले प्लेयर्स ही विदेशी टी20 लीग में खेलने के योग्य हैं. इसके चलते ही मुनफ पटेल और पठान ने लंका प्रीमियर लीग खेलने का फैसला लिया.
टी20 फॉर्मेट में होने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की 26 नवंबर को हम्बनटोटा में शुरुआत होगी और 16 दिसम्बर को फाइनल होगा. ये टूर्नामेंट में कैंडी टस्कर्स के मालिक अभिनेता सलमान खान के भाई सोहेल खान और उनके पापा सलीम खान है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।