व्यापार

बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार, बीएसई का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़

बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार, बीएसई का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़ के पार
बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार, बीएसई का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़ के पार

मुंबई: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 171 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स में शामिल 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट दर्ज की गई।

आज सेंसेक्स 227.34 अंक ऊपर 44,180.05 पर और निफ्टी 64.05 अंक ऊपर 12,938.25 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 44,215.49 और निफ्टी ने 12,948.85 के स्तर को टच किया। बुधवार को बाजार की बढ़त को ऑटो और बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

बाजार की बढ़त को विदेशी निवेशकों के भारी निवेश का सपोर्ट मिला। नवम्बर में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कुल 113,145 करोड़ का शेयर खरीदा है और 75,007 करोड़ रुपये का शेयर बेचा है।

यह भी पढ़े: आतंकी मुल्ला उमर और उसके बेटे को पाक सेना ने मार गिराया 

पिछले 13 साल में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा निवेश है। बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी पहली बार 171 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 25.87 अंक ऊपर 43,978.58 पर और निफ्टी 12,860.10 पर खुला था।

https://youtu.be/fxoWxL1d0ZQ

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button