कोरोना : भारत में 24 घंटे में आए 45 हजार नए केस, 48 हजार ठीक हुए
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 89 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार 576 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 89,58,484 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 585 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,31,578 तक पहुंच गई है।
ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर हुई 93.58 प्रतिशत
गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,43,303 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 83,83,603 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गया है।
यह भी पढ़े: सरकारी स्कूलों में 20 से 28 नवम्बर तक होंगे कक्षा 9 से 12वीं तक के रिवीजन टेस्ट
पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 18 नवम्बर को 10,28,203 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 12,85,08,389 टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।